रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
भवनाथपुर :भवनाथपुर आर एम डी सेल के द्वारा भवनाथपुर से मेराल ग्राम तक 34 कि मि रेलवे लाईन में लगातार चोरों के द्वारा लोहा चोरी के मामले में गढ़वा एसपी ने स्वतः संज्ञान लेते हुए विगत दो दिनों से भवनाथपुर में दौरा कर मामले की जानकारी भवनाथपुर थाना पुलिस व सेल के जीएम मनोज कुमार से लिया.
गुरुवार को भवनाथपुर से कैलान तक रेलवे लाईन का एसपी ने निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने भवनाथपुर के थाना प्रभारी सतीस कुमार को घटना के जानकारी के बाउजूद कोई ठोस करवाई अब तक नही किये जाने पर दुख व्यक्त किया.
साथ ही एसपी ने सेल के जीएम के रवैए पर भी रेलवे लाईन को इस तरह लापरवाहपूर्वक छोड़ने पर नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि रेलवे लाईन को खुद से भी बराबर देख रेख करवाना चाहिये उन्होंने रेलवे लाईन के रखरखाव की भी जानकारी प्राप्त किया.
हलाकि भवनाथपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो के निर्देश पर पुलिस के द्वारा घटना की सूचना लिखित मिलते ही कई जगह छापेमारी की गई है जिसमे सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुआ है कि एक कबाड़ी दुकान से कुछ माल बरामद पुलिस ने कर लिया है,जिसमे चोरों का सुराख जल्द मिलने का अनुमान है.बताते चले कि भवनाथपुर के कुछ युवाओं के द्वारा सेल के रेलवे लाईन का चोरों द्वारा अनवरत चोरी की घटना से हो रहे नुकशान व भविष्य में इस लाईन पर पैसेंजर ट्रेन चलाने की योजना पर ग्रहण लगने को लेकर शोशल मीडिया पर सेल व स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था जिसकी खबर मिलने के बाद सेल के भूसंपदा पदाधिकारी बुलु दिगल ने भवनाथपुर थाना में इसकी लिखित शिकायत किया था ।बताते चले कि सेल प्रबंधन के द्वारा सुरक्षा कर्मी व अपने कर्मचारी के होते हुए भी उनकी लापरवाही से आये दिन रेलवे लाईन ,बीजली तार पोल ,के साथ साथ आवासीय परिसर के आवास में जबरन कब्जा करने का मामला बीते चार पांच वर्षों से आम हो गया है जिस पर ठोस करवाई नही होने से चोरों के मनोबल बढ़ते जा रहा है जिससे सेल का लाखो रु का समान कोड़ी के भाव मे चोर बेच रहे है.