Home Jharkhand उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज के विकास में सहभागी बनें युवा:अलीरजा अंसारी

उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज के विकास में सहभागी बनें युवा:अलीरजा अंसारी

कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट

कैरो ( लोहरदगा ) : युवाओं में असीम ऊर्जा और कार्यक्षमता होती है।समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की बड़ी भुमिका होती है।उच्च और तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर युवाओं को समाज के विकास में अपनी सार्थकता सिद्ध करनी होगी। ये बातें स्वंयसेवी संस्था मौलाना आजाद वेल्फेयर सोसायटी कैरो के सौजन्य से कैरो प्रखंड क्षेत्र के उत्तका गांव में गुरूवार की शाम आयोजित एक कार्यक्रम में नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा झारखंड प्रदेश के मीडिया प्रभारी अलीरजा अंसारी ने कहीं। ‘सामाजिक जागरूकता’ विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अलीरजा अंसारी ने कहा कि अभी जेपीएससी विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है।सभी स्नातक युवक-युवतियों को भॉर्म भरकर उसकी तैयारी में जुट जाना चाहिए ताकि वे अपने भविष्य को बेहतर बनाने के साथ-साथ समाज के लिए कुछ अच्छा कर सकें।आज का युग प्रतिस्पर्द्धा का युग है।इसलिए स्कूली शिक्षा प्राप्ति के दौरान ही लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने से ही सपने साकार हो सकते हैं।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोग शादी- विवाह में दिखावा और अनावश्यक खर्च न करें और दहेज प्रथा को बढ़ावा न दें।सामाजिक कुरीतियों पर लगाम लगाना अब समय की मांग बन चुकी है।विशिष्ट अतिथि सोसायटी के आजीवन संरक्षक समीद अंसारी ने कहा कि विद्यालय खुलने के बाद गांव के सभी बच्चे वहां जाते हों,इसका ध्यान रखा जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि युवा अगर ठान लें तो अपने साथ परिवार और समाज को भी विकास की नई ऊंचाईयों तक पहुंचा सकते हैं।उन्होंने युवाओं से धूम्रपान, नशापान, और अन्य बुराईयों से दूर रहते हुए समाज की उन्नति में साझीदार बनने की अपील की।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सोसायटी के अध्यक्ष जावेद अख्तर ने कहा कि सोसायटी जाति-धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत की सेवा के लिए तत्पर है।हम शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने की योजना पर कार्य कर रहे हैं।मौके पर सोसायटी के मीडिया प्रभारी जहांगीर अंसारी ने भी अपना विचार रखा।कार्यक्रम का संचालन महासचिव जुबेर अंसारी एवं धन्यवाद प्रेषण जमील अख्तर ने किया।मौके पर सोसायटी के सक्रिय सदस्य तजमुल अंसारी, इदरीस अंसारी,हाफिज तौफिक, हदीस अंसारी, अनवर अंसारी, अरशद अंसारी, महबूब अंसारी, शमसुल अंसारी, मतलूब अंसारी, नुरूद्दीन अंसारी, नईम अंसारी, रईस अंसारी, अख्तर, सफीक, जिशान, बशीर, बादशाह, क्यामुद्दीन शहीद अंसारी, मो. कादिर सहित कई लोग उपस्थित थे।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd