कैरो ( लोहरदगा ) : भारत का संविधान बिना किसी भेदभाव के देश के सभी नागरिकों को उन्नति के समान अवसर उपलब्ध कराता है।यह विश्व के किसी भी देश का सबसे बड़ा लिखित संविधान है जो विभिन्नताओं से परिपूर्ण इस देश को एक सूत्र में बांधता है।उपर्युक्त बाते कैरो प्रखंड की स्वंयसेवी संस्था मौलाना आजाद वेल्फेयर सोसायटी व ज्ञान विज्ञान जिला समिति लोहरदगा के सौजन्य से आयोजित एक कार्यक्रम में नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संगठन लोहरदगा के अध्यक्ष अलीरजा अंसारी ने कहीं।भण्डरा प्रखंड अंतर्गत आकाशी पंचायत के बंडा गांव में संविधान दिवस के उपलक्षय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित श्री अंसारी ने एकल नागरिकता, संघवाद, धर्मनिरपेक्षता, नीति-निर्देशक तत्व इत्यादि संविधान की प्रमुख विशेषताओं की चर्चा करते हुए कहा कि भारत का संविधान सामाजिक लोकतंत्र पर आधारित है।संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों के उपभोग करने के साथ-साथ देश का हर नागरिक मौलिक कर्तव्यों का निर्वहन सुनिश्चित करे तो देश समग्र विकास की ओर बढ़ता रहेगा।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव समीद अंसारी ने संविधान निर्माण की विस्तृत जानकारी दी।पंडित जवाहर लाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद,डॉ.भीमराव अंबेदकर, बेगम एजाज रसूल इत्यादि स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि भारत का संविधान बहुसंख्यकों के साथ-साथ अल्पसंख्यकों की सुरक्षा एवं विकास की पूरी गारंटी देता है।उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक विधि के समक्ष समान है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सोसायटी के अध्यक्ष जावेद अख्तर ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ कर सुनाया।उन्होंने कहा कि संविधान दिवस के अवसर पर हम सबको अपने संविधान पर चलने एवं संवैधानिक आदर्शों पर चलते हुए देश के विकास में सहभागी बनने का प्रण करना चाहिए।कार्यक्रम को इमरान खान, नसीम मिदाहा इत्यादि ने भी संबोधित किया।मौके पर जुबेर अंसारी, फिरोज मिरदाहा, कलाम मिरदाहा, रिजवान खान, तनजीम आलम, सैफ खान, शाहिद खान, हैदर मिरदाहा,साजिद, राजा, मखदूम, लुकमान मिरदाहा, सनू खान सहित कई लोग उपस्थित थे।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश