मुजफ्फर हुसैन अंसारी संवाददाता, रांची
समाज विरोधी तत्व समाज को तोड़ने के लिए लिखित पीआईएल झारखंड हाई कोर्ट में दर्ज किया:- अंजुमन इस्लामिया ओरमांझी।
समाज को तोड़ने के लिए सुर्खियों में आने के मकसद से विरोधी फालतू बातें करते हैं।
समाज के प्रबुद्ध जन लिखित पीआईएल जैसे फितने की संवैधानिक हल निकाल लेंगे।
रांची:- अंजुमन इस्लामिया ओरमांझी प्रखंड की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया गया। झारखंड हाईकोर्ट में अजान देने से ध्वनि प्रदूषण होता है लिखित पीआईएल झारखंड हाई कोर्ट में दर्ज किया गया।ओरमांझी प्रखंड अंजुमन ने हाई कोर्ट में प्रस्ताव पारित के आधार पर आम जनों से अपील की गई है कि समाज विरोधी तत्व हमेशा से समाज को तोड़ने के लिए सुर्खियों में आने के मकसद से फालतू बातें करते हैं। इसी की एक कड़ी अनुरंजन अशोक द्वारा झारखंड हाईकोर्ट में लिखित पीआईएल दर्ज की गई याचिका है।जिसमें लाउडस्पीकर पर अजान देने पर पाबंदी की मांग की गई है।अंजुमन ने कहा कि इसके संबंध में आम जनों को आंदोलित होने की आवश्यकता नहीं है। हम संविधान एवं कानून में यकीन रखने वाले लोग हैं। समाज के प्रबुद्ध जन इस फितने की संवैधानिक हल निकाल लेंगे क्योंकि संविधान सभी को बराबरी का हक देती है। इसलिए जो कानून बनेगा सभी के लिए बनेगा और सबों के साथ-साथ हम भी कानून के आदेशों का पालन करेंगे।
दूसरा अपील अंजुमन यह भी किया कि आगामी 28 मार्च को होली एवं शबे बरात एक ही दिन मनाया जाना है। इसे मर्यादा में रहकर शांतिपूर्ण ढंग के साथ मनाया जाना चाहिए।शबे बरात की रात मगफिरत की रात होती है। जब बंदा अपने मालिक से अपने गुनाहों की माफी और आने वाले वक्त की बेहतरी की दुआ मांगता है। ऐसे मौके पर फालतू एवं आतिशबाजी से परहेज करें और अपने क्षेत्र में सौहार्द बनाए रखें। अंजुमन कमेटी ने प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज आज इस्लामी उसूलों से भटक गया है। खासकर शादी ब्याह में फिजूलखर्ची का चलन बढ़ गया है। समाज को आर्थिक रूप से खोखला करते आ रहा है। ऐसी स्थिति से निकलने के लिए जरूरी है जिला के सभी अंजुमनो को सुदृढ़ किया जाए। उच्च शिक्षा के लिए समाज को प्रेरित करें तभी समाज का उत्थान संभव है।
बैठक में मुख्य रूप से अंजुमन के सदर हाजी एहसान अंसारी, सचिव मुंतजीर अहमद रजा, मोहम्मद रफीक अंसारी, अब्दुल कुद्दूस अंसारी, मोहम्मद जावेद, रकीब अंसारी, खालिद खान, मुमताज खान, रहीम अंसारी, नासिर खान, रहीम अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।