Home Jharkhand समुचित विकास से लैश होगा देवदरिया के ठकुराईन डेरा: उपायुक्त।

समुचित विकास से लैश होगा देवदरिया के ठकुराईन डेरा: उपायुक्त।

डीसी के दौरा से नक्सल प्रभावित ठकुराइन डेरा गांव के लोगों में जगी विकास की किरण।

किस्को/लोहरदगा: जिले के अति नक्सल प्रभावित जोबांग थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवदरिया के खड़िया ठकुराइन डेरा का जिले के मुखिया दिलीप कुमार टोप्पो का दौरा होने से गांव के लोगों में विकास की नई किरण जग उठी है। गांव के लोगों में उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो के आगमन से हर्ष का माहौल दिखाई दिया। इधर ठकुराईन डेरा के एक युवक कमिल तोपनो द्वारा वाटर टरबाइन से गांव में बिजली व्यवस्था बहाल किए जाने का निरीक्षण कर डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने उक्त युवक कमिल टोपनो के कार्य को सराहना करते हुए कहा कि गांव के विकास को लेकर सर्वप्रथम गांव के पश्चिमी छोर पर चेक डैम का निर्माण कार्य को ले तैयारी पूरी कर ली गई है। उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि गांव के समुचित विकास हेतु सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि गांव की सड़कें  पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी सहित सभी तरह के बुनियादी समस्याओं को सूचीबद्ध कर यथाशीघ्र गांव में विकास की नींव रखी जाए ताकि गांव का समुचित विकास करते हुए गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जा सके। इधर उपायुक्त द्वारा नक्सल प्रभावित ठकुराइन डेरा का दौरा किए जाने से गांव वाले काफी प्रफुल्लित थे, गांव वालों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही थी। बता दें कि सरकार द्वारा जनहित में उतारी जाने वाली विकास योजनाओं का जहां दूर-दूर तक कभी उतारी जाने की सुगबुगाहट दिखाई नहीं देता था उक्त गांव में जिले के कलेक्टर का आगमन होने से निराशा अब आशा बनकर दिखाई देने लगा। इधर ठकुराईन डेरा में कभी सरकार की योजनाएं सिर्फ सपना बनकर रह जाता था आज वह दिन था जब जिले के कलेक्टर का आगमन हुआ तो निश्चित तौर पर गांव वालों के चेहरे में मुस्कान आना लाजमी बनता था। लोग डीसी दिलीप कुमार टोप्पो के आगमन पर जहां एक ओर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे वहीं पर डीसी के निर्देश पर गांव के विकास का रूपरेखा भी अधिकारियों द्वारा गांव में ही तैयार किया जा रहा था। इधर डीसी के शुभ आगमन से गांव वालों में काफी उमंग देखने को मिला। गांव के लोग उपायुक्त महोदय के अलावा तमाम अधिकारियों का गर्मजोशी के साथ अपने गांव के पारंपरिक रीति-रिवाज से भव्य स्वागत कर अगुवाई किए जिससे उपायुक्त के अलावा तमाम अधिकारी काफी गौरवान्वित महसूस करते दिखाई दिए। सबसे खुशी की बात तो कमिल टोपनो के लिए था कि जिले के मुखिया दिलीप कुमार टोप्पो का ठकुरार्ईन डेरा जैसे अति नक्सल प्रभावित गांव में कदम पड़ा और गांव वालों की जिंदगी ही बदल गया। गांव में कमिल टोपनो द्वारा खुद के प्रयासों से स्वयं के खर्चे से टरबाइन के माध्यम से गांव में बिजली व्यवस्था बहाल कराने का सकारात्मक पहल गांव वालों के हित में सफल रहा। यूं तो कितने अधिकारी उक्त गांव का दौरा कर गांव वालों के समक्ष विकास योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने हेतु आश्वासन की बातें कह चुके थे लेकिन गांव वालों के लिए आज का दिन निश्चित रूप से परिवर्तन और विकास की नई इबारत लिखने का दिन साबित हुआ और यह सब सपना सच में तब्दील होने का सबसे ज्यादा श्रेय गांव के नौजवान कमिल टोपनो को जाता है। 

डीसी सहित सभी अधिकारियों ने चखा गांव का व्यंजन।

जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित देवदरिया पंचायत के खड़िया ठकुराइन डेरा का दौरा बुधवार को उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो सहित जिले के तमाम आला अधिकारी व संबंधित विभागीय अधिकारियों का हुआ। इस दौरान गांव वालों ने डीसी सहित सभी विभागीय अधिकारियों के स्वागत में पूरी तैयारी कर रखे थे। इधर डीसी दिलीप कुमार टोप्पो सहित सभी विभागीय पदाधिकारियों को गांव वालों ने जंगल के हरे-भरे पत्तियों में खाना बनाकर परोसा जिसका सभी अधिकारियों ने स्वाद चखा और गांव वालों की खूब प्रशंसा किए। 

इनकी रही उपस्थिति
मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी अमित कुमार बेसरा,एडीपीओ दिव्या तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, वरूण शर्मा, बीडीओ अनिल कुमार मिंज, सीओ बुडा़यं सारू, किस्को थाना प्रभारी अभिनव कुमार, जोबांग थाना प्रभारी गौतम कुमार, जोबांग थाना के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद अख्तर अली,मुखिया सुमित्रा लकडा़, पंचायत सचिव विवेक कुमार सहित सभी विभागीय पदाधिकारी और कर्मी आदि लोग मौजूद थे।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd