किस्को:-प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के समीप बाउंड्री से प्रवेश करने वाले मुख्य गेट पर राशन गोदाम में राशन लेकर आने जाने वा Rdली बड़ी-बड़ी14 चक्का ट्रक मुख्य गेट से होकर गोदाम जाती है बड़े गाड़ियों को गेट में प्रवेश करने में काफी परेशानी होती है वही उसी गेट से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग आते जाते हैं मुख्य गेट पर जगह कम होने एवं लगातार बड़ी गाड़ियों का आवागमन होने के कारण कभी भी बड़ी घटना घट सकती है इस गेट पर बड़ी गाड़ी मुश्किल निकलती है गोदाम में प्रवेश हेतु बड़ा गेट की आवश्यकता है जिस पर प्रसाशन को पहल करने की जरूरत है अगर गेट को बड़ा नही किया गया तो उस गेट पर कभी भी बड़ी घटना घट सकती है वही जब गाड़ी घुसती है तो सड़क भी जाम हो जाती है और पब्लिक का ज्यादा तादाद होती है जिसमें जबरजस्ती गाड़ी को चालक ले जाता है लोगों का कहना है की गोदाम का रास्ता बड़ा होना चाहिए अन्यथा कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है लोगो का कहना है कि गोदाम तक जाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से रास्ता बनाया गया है जिस पर गाड़ियों का आवागमन होनी चाहिए।
सामुदायिक केंद्र पर बने चावल गोदाम जान हथेली में रखकर चावल की आपूर्ति करते हैं चालक
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश