गढ़वा से अमित कुमार सिंह की रिपोर्ट
गढ़वा : झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला प्रवक्ता धीरज दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंकना चाहिए जिन्होंने झारखंड में संविदा बहाली को जन्म दिया था,सीधी बहाली के जगह सभी विभाग में पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा संविदा आधारित बहाली की गई जिसका परिणाम वर्तमान में संविदा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है, रघुवर सरकार के द्वारा 2017 में सहायक पुलिस की भर्ती 3 वर्ष के सेवाकाल के शर्त पर की गई थी, तथा बाद में किसी तरह के आंदोलन नहीं करने का बॉन्ड भी भराया गया था. 2020 में सेवा समाप्त होने के बावजूद भी हेमंत सरकार के द्वारा सहानुभूति पूर्वक उनके कालावधि एवं वेतनमान दोनों बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है,इस बात को लेकर विगत दिनों सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी उनसे बात की परंतु हर बार उन्हें आंदोलन के लिए उकसाया और भड़काया जा रहा है, कुछ लोगों के द्वारा उन्हें आंदोलन के लिए व्यवस्था दी जा रही है, राज्य की हेमंत सरकार झारखंडियों की सरकार हैं, चुनाव में जो वादा किया गया है वह सभी पूरा किया जाएगा. सरकार ने उसपर काम करना पारंभ कर दिया है,इसके लिए समितियां गठित हुईं है.
भाजपा घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें। विगत 5 सालों में उनके द्वारा जो बबूल के पौधे बोए गये थे वह अब पेड़ का रूप धारण कर लिए हैं,धीरे-धीरे व्यवस्थाओं को पटरी पर लाया जा रहा है, सरकार झारखंडियों के हक के लिए संवेदनशील है.