केकरांग पिकेट के प्रांगण में आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत बांटी गई सामग्री।
पेशरार/किस्को/लोहरदगा: जिले के नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र अंतर्गत केकरांग विकेट के समीप केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 158 बटालियन ईक्को कंपनी की ओर से शिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत लोगों के बीच संचार को बढ़ावा देने एवं क्षेत्र की गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक जानकारी हेतु प्रोत्साहन रेडियो एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर सीआरपीएफ 158 बटालियन के टूआईसी राजेश चौहान ने कहा कि सीआरपीएफ 158 बटालियन की ओर से केकरांग एवं पेशरार में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत लोगों के बीच रेडियो का वितरण कर आमजनों के साथ सीआरपीएफ का संपर्क बेहतर बना रहे साथ ही क्षेत्र की गतिविधियों और देश दुनिया की गतिविधियों की जानकारी लोगों को मिले। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ देश के सभी क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं को लेकर त्वरित निष्पादन करने में सकारात्मक भूमिक निभाते आ रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी आमजनों से जुड़ी जन समस्याओं को लेकर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित की जाएगी ताकि सीआरपीएफ और आम जनों के बीच हमेशा मधुरता की मिसाल बनी रहे। मौके पर सीआरपीएफ 158 बटालियन के डीएसपी बबलू कुमार राम, इंस्पेक्टर ए के सिंह,बीडीओ अजय कुमार वर्मा, पेशरार थाना प्रभारी रीशिकांत,रोरद मुखिया अरविंद भगत आदि मौजूद थे।