Lohardaga: लोहरदगा जिले के लैंपस प्रतिनिधियों ने उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो से मिलकर कहा कि पूंजी का अभाव सभी लैंपस में है जिसके कारण किसानों को समुचित बीज उपलब्ध कराने में असमर्थता महसूस हो रही है।इस वर्ष समय पर अच्छी बीज सरकार के 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ उपलब्ध हो रही है।जिस पर उपायुक्त लोहरदगा दिलीप कुमार टोप्पो की पहल पर लैम्प्स प्रतिनिधियों ने राज्यसभा सांसद श्री धीरज प्रसाद साहू से बीज मंगाने के लिए पूंजी उपलब्ध कराने का आग्रह किया। लैंपस के प्रतिनिधियों ने सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव को बीज क्रय हेतु पूंजी उपलब्ध कराने का आग्रह से संबंधित आवेदन समर्पित किया। सांसद प्रतिनिधि द्वारा सांसद महोदय राज्य सभा से बात कर पूंजी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।जिन लैम्प्स के प्रतिनिधियो ने आवेदन दिया उनमे हेंजलासो लैम्प्स के जितेंद्र शाहदेव,अध्यक्ष महादेव भगत,लावागाई लैम्प्स के नागेंद्र प्रसाद,सढाबे लैम्प्स के बीरबल मांझी,सेन्हा लैम्प्स के उत्कर्ष मेहता एवं चमरू उरांव शामिल थे।
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोप्पो, सहित अन्य उपस्थित थे