आज राउरकेला में दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल और चक्रधरपुर रेल मंडल की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में दोनों मण्डल के सांसद विशेष रुप से उपस्थित थे।
बैठक में रेलवे के GM संजय कुमार महंती सहित रेलवे के सभी उच्च पदाधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा सांसद जूएल उरॉव ने की ।
बैठक में रांची के सांसद संजय सेठ ने खलारी क्षेत्र में रेलवे से संबंधित समस्याओं को रखा। सांसद सेठ ने कहा खलारी प्रखंड रांची जिला का खनिज संपदा क्षेत्र है खलारी में ECR ( CIC section)में राय, खलारी, मैंकलुस्कीगंज , स्टेशन स्थित है। जहां से रेलवे को सलाना अरबों रुपए का राजस्व प्राप्त होता है परंतु यहां के लोगों को जो सुविधा मिलनी चाहिए वह अभी तक नहीं मिल पाई है। खलारी के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित कार्य आवश्यक है ।
सांसद सेठ ने खलारी स्टेशन को अपग्रेड करने और यहां के लोगों की सुविधा बढ़ाने तथा प्लेटफार्म की लंबाई और चौड़ाई बढ़ाने को कहा।
मैंकलुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के समीप रांची लपरा मुख्य पथ पर रेलवे फाटक के स्थान पर ओभर ब्रिज बनाया जय यहां घंटो फाटक बंद रहने के कारण लोगों को आने जाने में काफी समस्याएं होती है।
राय रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जाए ताकि खलारी टडवा और रांची का यातायात सुगम हो सके।
अंडर पास का निर्माण
मैंकलुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के समीप चट्टी नदी के पास अंडर पास का निर्माण किया जाए।
डकरा साइडिंग के पास पूर्व में आउटर केबिन के पास अंडर पास निर्माण किया जाए ।यह अंडर पास दो पंचायतों को जोड़ेगा साथ ही टोरी पतरातू रांची टू लेन रोड को जोड़ती है।
सवारी ट्रेन एक्सप्रेस के ठहराव
खलारी स्टेशन पर गरीब रथ और हावड़ा भोपाल सुपर फास्ट ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किया जाए।
बरकाकाना जक्सन में डेहरी ऑन सोन तक DMU ट्रेन का परिचालन शुरु किया जाए।
रांची वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का प्रतेक दिन संचालन हो ।संबलपुर वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, रांची अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस जो सप्ताहिक है या दो तीन दिनों के अंतराल में चलते हैं उन्हें प्रतिदिन अलग-अलग समय पर चलाई जाए।
खलारी की समस्या को ध्यान में रखते हुए इन सभी मांगो को बोर्ड के समक्ष रखा गया।
यह जानकारी संजय पोद्दार ने दी