कुडू – लोहरदगा : पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत ने रविवार 21 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कुडू पहुंच कोरोना टीकाकरण का जायजा लिया। करीब 12 बजे सांसद अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में बने कोरोना टीकाकरण बूथ का जायजा लिया। पंजीकरण से लेकर टीका लगवाने तक की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने टीका लगवाने आए वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत की। और भाजपा कार्यकर्ताओं और चिकित्सकों को टीकाकरण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। टिका पूरी तरह सुरक्षित है इसे लेने में किसी प्रकार की कोई झिझक रखने की ज़रूरत नही है। इस दौरान उन्होंने ट्रामा सेंटर का भी जायज़ा लिया। इससे पूर्व भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रूद मोड़ में सांसद का का ज़ोरदार स्वागत किया। मौके पर सीएस विजय कुमार, बीडीओ मनोरंजन कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ सुलामी होर्रो, जिला अध्यक्ष मनीर उरांव, नविन कुमार टिंकू, सुदामा प्रसाद, धीरज प्रसाद, राजकुमार वर्मा, यदुनंदन तिवारी, राजेश प्रसाद, राजू रजक, धर्मदेव प्रसाद, पंकज भारती, टीपू खान, कृषणा मोदी, शुभम साहू, दुबराज वर्मा, निरोज शाहदेव, विकास लाल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और अस्पताल कर्मी उपस्थित थे।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश