मुजफ्फर हुसैन संवाददाता,रांची
रांची:-बीआईटी मेसरा ओपी गेतलातु (केदल) पेट्रॉल पम्प के पिछे कुआँ से एक शव बरामद हुई। मृतक अजित कुमार का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने पहले अपनी तरफ से मृतक अजित कुमार, उम्र 21 वर्ष को ढूंढने की पूरी कोशिश की लेकिन अजित कुमार के पता नहीं लगने पर परिजनों ने बीआईटी ओपी में पूर्व तीन दिन पहले शिकायत भी करके सनहा दर्ज करवाया था। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने अजित की तलाश दिनांक 23 तारीख से ही शुरू कर दी थी। पुलिस द्वारा तलाशने के बाद अजित कुमार का शव मंगलवार दोपहर 4 बजे कुएं में तैरता हुआ मिला. गहरा कुआं होने के कारण शव को कुएं से निकाला।
फिलहाल बीआईटी ओपी थाना प्रभारी मंदिप उराँव ने मार्ग कायम कर सभी बिंदुओं से जांच करना शुरू कर दी है. हालांकि, मौत की असल वजह जानने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। परिजनों द्वारा काफी खोज – बीन करने के बाद एवं बीआईटी मेसरा ओपी के थाना प्रभारी मंदिप उराँव के अथक प्रयास करने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिल पाई। अंततः 26 जनवरी को स्थानिय लोगों द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर लाश को निकाल कर रिम्स पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के द्वारा भेज दिया गया। मौके पर बी आई टी ओपी थाना प्रभारी मनदीप उरांव, हुटुप टीओपी प्रभारी जमादार मुंडा आदि लोग उपस्थित थे।