पलामू के संबंधित पदाधिकारियों को जारी किये गये कई निर्देश
=============
राज्य सरकार गठन के बाद 29 दिसंबर 2019 को आयोजित मंत्री परिषद की पहली बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाई है। पलामू के उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने मौसम में आए परिवर्तन से अत्यधिक ठंड एवं शीतलहरी के मद्देनजर सभी गरीब एवं पात्र व्यक्तियों के बीच कंबल, ऊनी टोपी वितरण का कार्य संपन्न कराने, ठंड से राहत के लिए सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की शीघ्र व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी, नगर पंचायत हरिहरगंज, हुसैनाबाद, छतरपुर, विश्रामपुर नगर परिषद, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं मेदिनीनगर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त को उक्त आदेश का अनुपालन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को शिविर लगाकर लंबित भुगतान पूर्ण करने का निर्देश
जिले के विभिन्न प्रकार के अनुबंध कर्मियों, आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, विभिन्न श्रेणियों के पेंशन भोगियों, सभी प्रकार की छात्रवृत्तियां एवं पारा शिक्षकों से संबंधित सभी लंबित भुगतान पूर्ण कराने के लिए प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक एवं जिला स्थित सभी कार्यालय के प्रभारी को निर्देश दिया है कि तत्काल प्रत्येक मंगलवार (दिनांक 31 दिसंबर 2019 से) को प्रखंड स्तर पर तथा गुरुवार को पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर सभी लंबित भुगतान पूर्ण कराते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बातें कही है।
सभी कार्यालय प्रभारी अपने कार्यालय से संबंधित रिक्तियों की विवरण तैयार कर भेजें
विभिन्न विभागों में जितनी भी रिक्तियां है, उन्हें यथाशीघ्र भरने का निर्देश के आलोक में उपायुक्त ने पलामू जिला स्थित सभी कार्यालय के प्रभारी को निर्देश दिया है कि अपने कार्यालय से संबंधित रिक्तियों की विवरण तैयार कर जिला एवं संबंधित विभाग को तुरंत भेजें एवं जो नियुक्ति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है, उसे तुरंत पूर्ण नियुक्ति करें। साथ ही उससे संवंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने इन कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता को गंभीरता से लेने की बात कही है।
पदाधिकारी व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
सभी गरीब एवं पात्र व्यक्तियों के बीच कंबल, ऊनी टोपी वितरण का कार्य संपन्न कराने, सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने, लंबित भुगतान पूर्ण करने, कार्यालय से संबंधित रिक्तियों की विवरण तैयार करने आदि महत्वपूर्ण कार्यो से संबंधित निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने के उद्देश्य से उपायुक्त-सह -जिला दंडाधिकारी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने तत्काल पदाधिकारी, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है, ताकि कार्यों में गति लाकर उसे शीघ्र पूर्ण किया जा सके।
=================
Team PRD, Palamu