रिपोर्ट नेहाल अहमद
किस्को/लोहरदगा: जिले के किस्को प्रखंड के मुख्य चौक पर लगने वाली साप्ताहिक शनिवार बाजार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार मिंज थाना प्रभारी अभिनव कुमार के नेतृत्व में किस्को पुलिस बल द्वारा चौक चौराहों में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अनुपालन को लेकर अभियान चलाया गया। साथ ही शनिवार को किस्को में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को बंद कराया गया। वहीं बाजार में किसी भी व्यक्ति को बैठने नहीं दिया गया। साग सब्जी लेकर आए किसानों को राजकीय मध्य विद्यालय किस्को के मैदान में समाजिक दूरी का पालन कराते हुए बैठाया गया एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सब्जी बेचने का निर्देश दिया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार मिंज ने कहा की लोग सब्जी की दुकान छोड़ किसी प्रकार की दुकान नहीं लगाएं। कहा कि दूसरे दुकान लगाए जाने पर करवाई किया जाएगा। किस्को थाना क्षेत्र के मेन रोड,किस्को थाना रोड, ब्लॉक चौक, बाजार टांड़ इत्यादि स्थलों पर बीडीओ अनिल कुमार मिंज एवं किस्को थाना प्रभारी अभिनव कुमार के नेतृत्व में किस्को पुलिस ने घूम-घूम कर शनिवार को लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अनुपालन के लिए अभियान चलाते हुए सभी को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का पालन करने की सलाह दी गई। ज्ञात हो कि झारखंड सरकार द्वारा कोरोना के चैन को तोड़ने के उद्देश्य से बीते 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा कर रखी है। इसी संदर्भ में पूरे किस्को प्रखंड व थाना क्षेत्र में प्रभावी ढंग से लागू करने,लोगों को इसका सख्ती से अनुपालन कराने एवं लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को थाना प्रभारी अभिनव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा किस्को के चौक चौराहा का दौरा कर पूरे स्थिति वस्तु का जायजा लेते हुए लापरवाही बरत रहे लोगों को सख्त हिदायत दिया गया एवं कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करने की अपील कि गई। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए क्षेत्र के लोग खुद बेवजह घूमने से परहेज कर रहे हैं। थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने थाना क्षेत्र के जनता से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करें अनावश्यक घर से बाहर ना निकले साथ ही लोग जब भी निकले सभी लोग मास्क पहनकर ही घर से निकले। बेवजह घर से बाहर निकलने पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।