उर्दू विद्यालयों में शुक्रवार की छुट्टी रद्द कर दिए जाने को लेकर झारखंड छात्र संघ ने किया था विरोध
मालूम हो कि वर्ष 2021 के लिए शिक्षा विभाग प्रथामिक शिक्षा निर्देशलय के निदेशक द्वारा जारी अवकाश तालिका में सरकारी विधालयों के छुट्टियों में काफी गड़बड़ियां थी, जिसमें पर्व त्योहारों में होने वाले छुट्टियों में कटौती के साथ उर्दू स्कूलों में शुक्रवार के दिन रहने वाली साप्ताहिक छुट्टी को समाप्त कर रविवार कर दिया गया था।
जिसका झारखंड छात्र संघ व आमया संगठन के द्वारा शिकायत की गई थी।
अध्यक्ष एस अली ने इसको लेकर अभियान चलाया था, वही छुट्टी को लेकर निदेशक के साथ वार्ता भी किया था।
जिसके बाद आज प्राथमिक शिक्षा निदेशलय के निदेशक ने नये सिरे से अधिसूचना जारी कर पूर्व की भांति विधालयों में छुट्टी का निर्देश दिया है।