22 पड़हा के तमाम पदाधिकारी उपस्थित होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी प्रकट किया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और खिजरी विधायक राजेश कच्छप को आदिवासी सरना 22 पड़हा युवा समिति सदमा के तरफ से बधाई।
रांची:- रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड सदमा पंचायत में सुबह-सवेरे पड़हा भवन सदमा में श्री बाबूलाल महली की अध्यक्षता में आदिवासी सरना 22 पड़हा युवा समिति सदमा ओरमांझी कांके क्षेत्र ने एक आवश्यक बैठक रखी। इस बैठक में उपस्थिति भगवान बिरसा मुंडा स्मारक समिति सदमा, चंद्रा के अध्यक्ष श्री हरी लाल मुण्डा (कोषाध्यक्ष). रमेश चंद्र उरांव व आदिवासी 22 पड़हा जतरा समिति सदमा के (अध्यक्ष) रवि पाहन ( उपाध्यक्ष) कमिश्नर मुंडा (कोषाध्यक्ष) लक्ष्मण मुंडा व 22 पड़हा के तमाम पदाधिकारी उपस्थित होकर कल विशेष सत्र बुलाकर हमारे राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने आदिवासी कोड के लिए विधानसभा बैठक बुलाया। विधानसभा से सरना आदिवासी धर्मकोड के नाम से पारित कर केंद्र सरकार को भेजने का काम किया। जिसके चलते हमारे समिति ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, खिजरी विधायक राजेश कच्छप को बहुत-बहुत बधाई दी जा रही है।
बैठक में उपस्तिथि गीता कच्छप(सदमा मुखिया), कल्लू मुण्डा, लोकन मुण्डा, सुरेंद्र करमाली, संजय मुण्डा, बुधेस्वर मुण्डा, विनोद उरांव, अमित पाहन, रितेश मुण्डा, झिरगा पाहन, विशेस्वर तिर्की, रंजीत पाहन, भगत उरांव, धनंजय करमाली, प्रदीप मुण्डा, राजू उरांव, शनिचरवा मुण्डा, ललीता मुण्डा, पम्मी मुण्डा, सुमेश्वर मुण्डा, बाबूराम मुण्डा, फुलेस्वर मुण्डा, मिरकु मुण्डा आदि अन्य उपस्थित थे।