कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : सरना के पुरानी मांग सरना कोड को लागू कराने को लेकर मंगलवार को प्रखण्ड क्षेत्र आदिवासी समुदाय के द्वारा रैली,सभा करके अपनी मांगो को लेकर अपनी बातों को रखा तथा प्रखण्ड मुख्यालय पहुंचकर बी डी ओ ,सी ओ को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।जेठ जतरा टांड में सभा को संबोधित करते हुए सयोजक सुखदेव उरांव ने कहा कि जिस तरह से सभी जाति समुदाय के लोगो के लिये जनगणना में अलग से कॉलम बना हुआ है तो फिर सरना धर्मावलबियो का अलग लागू नही करना भारत के आदिवासियों के साथ क्रूर मजाक है और प्राकृतिक न्याय सहित मानवता के विरुद्ध कार्य हुआ है।उन्होंने कहा कि अगर 2021 के जनगणना में सरना कोड के लिये अलग कालम नही लागू किया गया तो आदिवासी समुदाय के लोग पुरजोर विरोध करेंगे।बाद में रैली के रूप में कैरो के विभिन्न गली मुहल्लों से गुजरते हुए प्रखण्ड मुख्यालय पहुंचा और ज्ञापन सौंपा।मौके पर अध्यक्ष बुधवा उरांव,कार्यकारी अध्यक्ष शंकर उरांव,सचिव आशीष उरांव,कोषाध्यक्ष बाबूलाल उरांव,मनोज उरांव,अमरेंद्र पन्ना,ललित उरांव,शिव उरांव, आदि उपस्थित