कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखण्ड मुख्यालय स्थित जलापूर्ति योजना भवन में ग्राम स्वच्छता समिति की बैठक कैरो मुखिया गौतरी देवी की अध्यक्षता में हुई।बैठक में मुख्यरूप से जलापूर्ति योजना की राजस्वय वसूली पर विचार विमर्श किया गया।बैठक में उपस्थित पेयजल एवं स्चच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार टुडू ने समिति के सदस्यों व जल सहिया को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि विगत वर्ष से योजना का लाभ कैरो व कुडू प्रखंड के विभिन्न गांव में उपभोगताओं को दिया जा रहा है।जिन से राजस्व की वसूली प्रत्येक महीने की जानी है।सरकारी दर के अनुसार एक कनेक्शनधारी से 62.50 प्रति माह राजस्व के रूप में व कनेक्शन राशि के रूप में 310 रुपया लिया जाना है।कार्यपालक अभियंता ने जल सहियाओं को विशेष रूप से निर्देश दिया कि उपभोगताओं के घर-घर जा कर राशि का वसूली करे।मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता सुमन कुमार खलखो,प्रखंड समन्वयक खालिक अंसारी,जल सहिया मनतोरणी उरांव,सीमा देवी,एवं कर्मी सुनील उरांव,प्रकाश उरांव सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया ,जलसहिया एवं कर्मी उपस्थित थे।