लोहरदगा । परमवीर अल्बर्ट एक्का के शहादत दिवस पर एमएलए महिला कालेज में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रिंसिपल प्रो स्नेह कुमार ने परमवीर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में सर्वोच्च पराक्रम प्रदर्शित करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले अल्बर्ट एक्का अविस्मरणीय हैं। पूर्वी मोर्चे की जंग में परमवीर चक्र हासिल करनेवाले अल्बर्ट अविभाजित बिहार के पहले योद्धा हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है। इनकी वीरता से झारखंड की माटी का गौरव बढ़ा है। नई पीढ़ी को इन्हें आदर्श मानते हुए इनकी वीरता और बलिदान से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। तीन दिसंबर 1971 को शुरू हुए भारत-पाक युद्ध में दुश्मन को शुरूआती मोर्चों पर शिकस्त देनेवाली बटालियन के वीरों में अल्बर्ट का शुमार होता है। कालेज की छात्राओं को अल्बर्ट एक्का की जीवनी और आदर्श के बारे में आनलाइन जानकारी दी गई। मौके पर तमाम शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश