मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, रांची
कांके:- शहीद शेख भिखारी गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट महामुकाबला का आगाज मंगलवार को शहीद शेख भिखारी मैदान में किया गया। टूर्नामेंट का पहला दिन दो बड़े मैच खेले गए। पहला मैच स्वर्गीय नूर मोहम्मद सिमलिया और मुण्डा ब्रदर सिकिदिरी के बीच खेला गया। खेल के अंतिम समय तक दोनों टीमें बराबर कर रही। जिसके बाद मैच का आखिरी फैसला टाईब्रेकर से किया गया। जहां स्वर्गीय नूर मोहम्मद फुटबॉल क्लब सिमलिया विजय रही, वही दूसरा मैच इलेवन स्टार टुनहुल और झारखंड गुमला के बीच खेला गया। दूसरा मैच का भी फैसला टाईब्रेकर में एलेवन स्टार टुनहुल की टीम 4-3 से विजय रही। उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अश्वनी शर्मा, जिला सचिव डॉ हेमलाल महतो, समाजसेवी कलाम अंसारी, टूर्नामेंट के मुख्य संरक्षक मुस्ताक आलम, आल टूर्नामेंट के मुख्य संरक्षक मुस्ताक आलम, टूर्नामेंट के मुख्य सलाहकार समरुन मंसूरी, समाजवादी पार्टी समाजवादी पार्टी के युवा नेता साहिल अंसारी, मीडिया प्रभारी मंजर आलम सहित अन्य उपस्थित थे।