रिपोर्ट परवेज आलम
खलारी : सीसीएल सीकेएस (बीएमएस) का एनके जीएम यूनिट शाखा कमिटी का गठन यूनियन के एनके एरिया प्रभारी सह संयुक्त महामंत्री मनोज कुमार रजक एवं एनके एरिया सचिव अमरभूषण सिंह की उपस्थिति में किया गया। जिसमे एनके जीएम यूनिट शाखा कमिटी के अध्यक्ष के पद पर मनोज कुमार प्रजापति, कार्यकारी अध्यक्ष अनील कुमार पाण्डे, उपाध्यक्ष विमल उरांव, गोपाल तुरी,पुलीस राम,सचिव लक्ष्मण पासी, सहसचिव ललन कुमार, विशाल कुमार, शिवा नाहक कोषाध्यक्ष पद लिए ठाकुर राम सतनामी, संगठन मंत्री आजाद लोहरा, कार्यालय मंत्री मोहम्मद अफताब आलम, कार्यसमिति सदस्य पद पर भोला राम, चन्द्र प्रकाश, रवि शंकर वर्मा, जगदीश चौहान, भास्कर बारिक, दूजराम सतनामी, सहबतिया देवी, तथा उर्मिला कुमारी को मनोनीत किया गया है।