चान्हो : लद्दाख में देश की सरहद की रक्षा करते हुए चान्हो प्रखंड के चोरेया गाव निवासी जवान 25 वर्षीय अभिषेक कुमार शहीद हो गए। अभिषेक के शहीद होने की सूचना सेना की ओर से उनके परिजनों को शनिवार की शाम करीब पाच बजे दी गई।
अभिषेक के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम का माहौल है। सूचना मिलने के बाद लोग स्वजनों को सांत्वना देने के लिए शहीद के घर जुटने लगे हैं। हालांकि, शहीद की मां व बहन को इसकी जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए घर के बाहर जुटे लोगों को वहां से हटाया गया।
शहीद जवान के जीजा शिव पूजन साहू ने बताया कि लॉक डॉउन के दौरान 3 माह तक अपने घर पर रहकर 20 मई को ड्यूटी के लिए गए और 21 मई को ड्यूटी जॉइन किया था लगातार हमसे बात होती रहती थी।
गांव के ही समाजसेवक आशुतोष तिवारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जब अभिषेक गांव में थे उस दौरान गांव के लड़कों को सेना में कैसे तैयारी की जाती है इसके बारे में बताते थे उनके शहीद होने से बहुत ही आहत हुई है मगर एक तरफ दिल को सुकून भी मिलता है कि अभिषेक देश के लिए शहीद हो गए।
अभिषेक के स्कूली दोस्त पंकज कुमार ने बताया कि चान्हो के चोरया हाई स्कूल से 2012 में मैट्रिक पास किया था उसके बाद राँची जिला स्कूल से 2014 में इंटर तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2015 में आर्मी के 146W सिग्नल कोर में सलेक्सान हुआ