चान्हो प्रखंड के चोरया गांव के शहीद सेना के जवान अभिषेक कुमार साहू के परिजनों से मांडर विधायक बंधु तिर्की ने मुलाकात कर सांत्वना दी
विधायक ने शहीद के परिजनों को हरसंभव मदद करने की बात कही
शहीद के मां व भाई बहन के साथ ही अन्य सदस्यों से मिलकर उनका दर्द बांटने की कोशिश की। उपस्थित ग्रमीणों के द्वारा विधायक को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहा गया है कि चोरया गांव के मुख्य चौराहे पर शहीद अभिषेक कुमार साहू का स्टेचू लगाया जाए शहीद के बड़े भाई परमानन्द को सरकारी नोकरी दिया जाए साथी चोरिया मोड़ से प्रताप सिंह के घर होते हुए अंबेडकर चौक मांडर पानी टंकी एवं चटवाल मोड़ का रोड के दोनों और शहीद स्मारक निर्माण कराया जाए और चोरिया स्कूल को प्लस टू स्कूल में अपग्रेड करने की मांग की गई है।
इस पर विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है और कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर सभी मामलों पर चर्चा की जाएगी
इस मौके पर अजीत कुमार सिंह आशुतोष तिवारी पंचायत समिति सदस्य सुधीर कुमार अनिल कुमार साहू मोहम्मद इश्तियाक इरशाद खान सहित कई लोग उपस्थित थे