रिपोर्ट नेहाल अहमद
किस्को(लोहरदगा): जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र के 18 वर्ष वाले सभी लोगों को कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव हेतु लोगों को स्वास्थ्य जांच कर वैक्सीन का टीका दिया जाएगा। उक्त जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार मिंज ने दी। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के सभी जिलों में कोविड से निजात दिलाने हेतु लोगों को वैक्सीन की सुविधा मुहैया कराने का कार्य कर रही है जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिल रही है। बीडीओ ने बताया कि आगामी शुक्रवार से किस्को प्रखंड क्षेत्र के 18 वर्ष से ऊपर उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। बीडीओ ने लोगों से अपीCल करते हुए कहा कि युवा वर्ग आगे आएं और बढ़-चढ़कर बेझिझक वैक्सीन ले ताके कोरोना वायरस महामारी से निजात पा सकें और बढ़ते संक्रमण को परास्त कर सकें।