रिपोर्ट संजय साहू
बुढ़मू : राजेश्वर मध्य /उंच्च विद्यालय सिदरोल बुढ़मू में मेरिश मिल के तहत अनाज का वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक निर्मला ने कहा कोवीड 19 के तहत देश में लंबी लॉक डाउन से विद्यालय बंद है। छात्र छात्राओं को शिक्षा सहित दो वक्त के भोजन की भी परेशानी हो रही है। लंबे समय से रोजी रोजगार भी बंद है। अभिभावको को भी बच्चों के पालन पोषण में दिक्कते उत्पन्न हो रही होगी। इस लिए विद्यालय के द्वारा संचालित मेरिश मिल का अनाज जो विद्यालय में शिक्षकों के साथ खाया जाता था। वह अनाज परिवार के साथ घर में खाने के लिए केजी से दशवी के 760 छात्रों को 10 किलो चावल, 2 किलो दाल और एक लाईबॉय साबुन सभी छात्रों को वितरण किया गया। मौके पर सिस्टर फ्लोरेंशिया डांग, सेकुंदा बाखला, ,एवलिन कुजुर, अजय एक्का, निर्मला कच्छप, अनुज एक्का, रविंद्र कुमार, निर्दोष तिग्गा, पुष्पा एक्का, सांता जडि़या, शांति चोरांठ, अनीता खलखो, फेवियोला लकड़ा, सिस्टर अनीमा सारस ,सिस्टर तरशिला सोरेंग, सिस्टर प्रेमति तिग्गा, सिस्टर मरियम धनवाट, फादर नमन ,ब्रदर अनसेलम कंडुलाना और छात्रों के अभिभावक उपस्थित थे।