लोहरदगा ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता राम बेदिया, कनीय अभियंता दिलीप नायक एवं आईआईजीएम के टेक्निकल मैन मुन्ना कुमार ने प्रखंड मुख्यालय में स्थित सिलाई सेंटर सह उत्पादन केंद्र भवन का मरम्मत एंव इलेक्ट्रिशियन कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर संवेदक मुजेबुल रहमान उर्फ बबलू भी उपस्थित रहे। इस दौरान भवन में इलेक्ट्रिशियन कार्य में डिजिटल तकनीक के सिलाई मशीन लगाए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही छत की मरम्मत, पन्ना पल्सर, रंग रोगन एवं पाइपलाइन आदि कार्य का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें कार्य का सराहना करते हुए गुणवत्तापूर्ण के साथ जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। कनीय अभियंता दिलीप नायक ने बताया कि लोहरदगा उपायुक्त के पहल एंव आदेश अनुसार डिजिटल तकनीक के 70 सिलाई मशीन लगाया जाएगा। जिसके माध्यम से सिलाई एंव कटिंग हेतु करीब 100 से अधिक महिलाओं को रोजगार मिलेगा औऱ इससे महिलाए आत्मनिर्भर बनेगी। साथ ही कहा गया कि सिलाई सेंटर सह उत्पादन केंद्र से यहां की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर सशक्त बनाना उद्देश्य है।
सिलाई सेंटर सह उत्पादन केंद्र में डिजिटल तकनीक के सिलाई मशीन लगाए जाने को लेकर किया निरीक्षण
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश