चतरा: सिमरिया अनुमण्डल के सलगी के जंगल में साल की लकड़ियों की कटाई अंधाधुंध हो रही है और वन विभाग मौन हैं। जंगल में जहां-तहां साल की लकड़ियों को कटाई कर छोड़ दिया गया है। इस पर झाविमो के जिला उपाध्यक्ष आलोक रंजन ने सिमरिया वन विभाग के रेंजर पर अनदेखी का आरोप लगाया है और जिला के दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सिमरिया के वन विभाग में वनों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मियों की बड़े पैमाने पर तैनाती की गई है। बावजूद वनों की कटाई पर सवाल खड़ा हो गया है।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश