टंडवा में दिन नो एंट्री लगाने की मांग
पिपरवार से संवाददाता जयप्रकाश साहा की रिपोर्ट
पिपरवार ।टंडवा सिमरिया मुख्य पथ पर ट्रांसपोर्टिंग परिवहन परिचालन को दिन में नो इंट्री लगाने के संबंध में टंडवा प्रखंड का एक शिष्टमंडल सिमरिया एसडीओ से मिला।शिष्टमंडल में टंडवा सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय ने एसडीओ सुधीर कुमार दास का ध्यान आकृष्ट कराया कि दिन में ट्रक हाईवा के चलने से धूल गर्दा प्रदूषण की समस्या विकराल रूप ले लिया है साथ ही जान माल की क्षति होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। शिष्टमंडल के सभी लोगो ने एक स्वर से आग्रह किया कि जिस प्रकार सिमरिया में नो इंट्री लगा हुआ है उसी प्रकार टंडवा प्रखंड में भी लगाया जाए । एसडीओ सुधीर कुमार दास ने इस विषय को गंभीरता से लिया और शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि नियम संगत अनुपालन करवाया जाएगा। शिष्टमंडल में सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पाण्डेय जिला परिषद सदस्य दुलार चंद साहू, मिश्रौल मुखिया प्रयाग राम, नवाडीह उर्फ तेलियादिह पंचायत के मुखिया गजेन्द्र साहू, भाजपा टंडवा मंडल अध्यक्ष गोविंद तिवारी, वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार सिंह, राजेश कुमार सोनी, संजीव कुमार पांडेय, जितेंद्र सिंह, युवा अध्यक्ष रितेश सिंह,युवा महामंत्री धनंजय कुमार चौबे, भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद गुप्ता, रामचन्द्र प्रसाद थे।