पिपरवार।आदीवासी उच्च विद्यालय कल्याणपुर मे छात्र – छात्राओं की खेल सुविधाओं एवं खेल प्रतिभाओं के लिए एक गोल पोस्ट की असुविधा को देखते हुए सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने पहल करते हुए इस संबंध मे पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक अजय सिंह से जल्द से जल्द गोल पोस्ट उपलब्ध कराने का आग्रह किया था जिस पर संज्ञान लेकर महाप्रबंधक द्वारा विस्थापित बस्ती न्यु ठेना के बच्चों के साथ आदिवासी उच्च विद्यालय कल्याणपुर के छात्रो के हित मे दो गोल पोस्ट मुहैया करा दिया।अपनी मांग पूरी होने पर विद्यालय के बच्चों के साथ साथ विस्थापित बस्ती के खिलाड़ियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा की सीसीएल द्वारा विगत एक साल से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा था । भाजपा विधायक द्वारा पहल कर उन्हें गोलपोस्ट दिलाने के लिए विस्थापित उनके आभारी है। सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने कहा की जनता की हर समस्या का निदान करना उनका कर्तव्य है और विधायक क्षेत्र की जनता को निराश नही करेंगे। मौके पर पिपरवार भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा,उपाध्यक्ष करण कुमार महतो ,संजय कुमार गंझू, आदर्श विश्वकर्मा, विक्रम कुमार गंझू,विद्यालय के शिक्षक राजकुमार, महेंद्र कुमार, अशोक राणा ,भादू नाथ महतो, जुबेर अंसारी ,सचिन पासवान, इदरीस अंसारी ,प्रिया कुमारी, नेहा कुमारी, पम्मी कुमारी, सुरेंद्र कुमार, दीपक कुमार , सुमन कुमारी सहित कई लोग मौके पर मौजूद थे।
सिमरिया विधायक के पहल पर पिपरवार प्रबंधन ने खिलाड़ियों को कराया गोल पोस्ट मुहैया
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश