बुढ़मू से संजय साहू की रिपोर्ट
बुढ़मू – थाना क्षेत्र के सिदरोल गांव स्थित मुख्य सड़क पर दुर्घटना से बाइक चालक की मौत। राय निवासी लक्ष्मण केशरी (26वर्ष) की मौके पर मौत हो गयी। वहीं मृतक के साथ बाइक पर दुसरा सवार युवक जो राय निवासी नलिन राज घायल हो गया । जानकारी के अनुसार लक्ष्मण और नलिन बाइक से रांची गए थे। जब रांची से राय लौट रहे थे। इसी दौरान सिदरोल गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर दिवार से टकरा गई। जिससे लक्ष्मण की मौत हो गयी और नलिन घायल हो गया ।ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को सीएचसी बुढ़मू लाया गया। जहां चिकित्साकर्मियों ने लक्ष्मण को मृत घोषित कर दिया। और नलिन का बुढ़मू सीएचसी में इलाज किया जा रहा है।