Home Jharkhand एस आई ओ के छात्रों ने को मोहम्मद साहब की जीवनी पर...

एस आई ओ के छात्रों ने को मोहम्मद साहब की जीवनी पर आधारित किताबें वितरण किया

मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, रांची

ओरमांझी:- पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के पैदाइश के मौके पर स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के छात्रों ने पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्ला वसल्लम की जीवनी पर आधारित किताबों का वितरण क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं आमजन को वितरण किया। स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के छात्र ओरमांझी थाना पहुंचकर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो व अंचल अधिकारी शिव शंकर पांडे व थाना के अनेकों लोगों को किताब उपहार स्वरूप भेंट किए गए। किताबें पाकर अधिकारी काफी खुश दिखे वही स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया चकला यूनिट के सचिव इमाम इफ्तेखार ने मौके पर कहा कि सीरत की किताब क्षेत्र के लोगों को निशुल्क वितरण किया जा रहा है ताकि लोग मोहम्मद सल्ला वसल्लम के जीवन के बारे में अध्ययन कर सकें और इस्लाम धर्म को समझ सके और अपनी जीवनशैली को मोहम्मद साहब के बताए मार्ग पर लगा सके वहीं उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब के बताए मार्ग पर चलकर ही लोग कामयाब हो सकते हैं मौक़े पर पूर्व उप प्रमुख मुंतजिर अहमद रजा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के अब्दुल कुदुश अंसारी रहीम अंसारी प्रोफेसर अब्दुल गफ्फार अंसारी मुमताज आलम जाकिर अंसारी एडवोकेट खलील अंसारी सलीम अंसारी वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल सत्तार अंसारी पंचायत समिति सदस्य इम्तियाज अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share this:

Previous articleभाजपा कार्यकर्ताओ ने बैठक कर प्रखण्ड कार्य समिति की घोषणा की
Next articleNh75 कटैया पतरा के समीप दिनदहाड़े मोटरसाइकिल की चोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy 123 tv shows 123 tv shows hd 123moviesfree 123movie watch tv shows free online watch tv shows online watch anime online free watch movies online free watch free tv series watch free movies online myflixer flixtor watch series online swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd