Home Jharkhand सिविल एवं पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से सरना धर्म स्थल रणक्षेत्र बनने...

सिविल एवं पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से सरना धर्म स्थल रणक्षेत्र बनने से बचा।

किसको से नेहाल अहमद की रिपोर्ट

झंडा बदली विवाद को ले आपस में उलझे आदिवासी समाज के लोग, प्रशासन ने कराया मामला शांत।

किस्को/लोहरदगा: जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र के नवाडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम नारी गांव मे सरना धर्मस्थल में सरहुल पुजा में झंडा बदलने को लेकर आदिवासी समाज के दो गूठो के लोग आपस में ही उलझ गए । मामले की सूचना मिलते ही तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी  अरविंद कुमार लाल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार मिंज अंचलाधिकारी बुडा़यं सारू किस्को थाना से सब इंस्पेक्टर जोस्फीना हेम्राम ए एस आई अशरफी पहेलियां ए एसआई बिपिन बिहारी कुमार ल बल के साथ विवादित स्थल पर पहुंचकर पूरे स्थिति वस्तु की बारीकी से जायजा लेते हुए दोनों पक्ष के लोगों को आपसी भाईचारे के साथ  समन्वय स्थापित कर पूर्वजों द्वारा स्थापित की गई परंपरा को भविष्य में बरकरार रखने की अपील किए अधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों के द्वारा करते हुए मामले को शांत कराते हुए पूजा अर्चना कराई गई मौके पर प्रशासन के समक्ष एक पक्ष का कहना था कि 2004 से लेकर आज तक झंडा बदली नहीं की गई है तो अब भी बदली नहीं जाएगी वहीं द्वितीय पक्ष का कहना था कि हम लोग झंडा बदलने के बाद ही पूजा-अर्चना करेंगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद उत्पन्न हो गया था।इधर देखते ही देखते सरना स्थल पर आदिवासियों का हुजूम उमड़ पड़ा दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए दिखाई दिए। हालांकि सिविल प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से सरना स्थल परिसर रणक्षेत्र बनने से बच गया। बताते चलें कि सुबह  9:00 बजे से उत्पन्न हुआ विवाद लगभग 4:00 बजे संध्याकालीन में प्रशासनिक अमला एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों के सकारात्मक पहल से शांत हुआ कहां गया कि झंडा बदली नहीं की जाएगी सभी लोग अपने घरों में झंडा गाड़ कर पूजा अर्चना करेंगे मौके पर मुखिया मंगरी असुर, एसआई अनिल कुमार, उप प्रमुख अशफाक अंसारी, एएसआई अशरफी बहेलिया सहित पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी व कर्मी के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd