Home झारखंड सिविल सोसायटी डकरा के द्वारा 14 जून को डकरा के केन्द्रीय अस्पताल...

सिविल सोसायटी डकरा के द्वारा 14 जून को डकरा के केन्द्रीय अस्पताल में लगेगा रक्तदान शिविर

रांची/खलारी: सिविल सोसायटी डकरा के द्वारा 14 जून को डकरा स्थित  केन्द्रीय अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। उक्त जानकारी सोसायटी के राजीव चटर्जी और सुखविंदर सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल रांची द्वारा थेलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए जो डे केयर चलाया जाता है । उसे प्रतिदिन औसतन 20 यूनिट रक्त की जरूरत है लेकिन मात्र 8-10 यूनिट ही रक्त मिल पाता है और कोरोना काल में यह संकट और बढ गया है इसलिए सदर अस्पताल के आग्रह पर यह शिविर 14 जून को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।सोसायटी के सदस्यों ने डकरा में बैठक कर तारीख की घोषणा की है।बैठक में मौजूद सोसायटी के अवधेश राय,मुनेश्वर मुंडा, अरविंद पांडेय, प्रवीण प्रसाद, कमलेश प्रसाद, संतोष महतो,डोमरचंद महतो,ओमप्रकाश शर्मा, मिंटू सिंह,विक्की, शिवरतन बिश्वकर्मा ने कहा कि कोयलांचलवासियों को एकबार फिर अपनी सेवाभाव प्रदर्शित करने का अवसर है ताकि वे रक्तदान कर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को जीवन देने में अपना योगदान दे सकें। लोगों ने कहा कि वैक्सीन लेने के 14 दिन बाद कोई भी रक्तदान कर सकता है।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular