कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
वैक्सीन लेना चाहिये और लोगो को प्रेरित भी करना चाहिए:समीद
कैरो ( लोहरदगा ) : मौलाना आजाद वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान शनिवार शाम बाद नमाज मगरीब चांदनी चौक कैरो में कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।मौके पर सोसाइटी के पूर्व सदर सह आजीवन सरक्षक अलीरजा अंसारी ने कहा कि कोरोना का दूसरा लहर का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है वैसे में सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है,लोग मास्क लगाए,शोसल डिस्टनसिंग का पालन करें,सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें,थोड़ी सी चूक हमे भारी मुसीबत में डाल सकती है,हमारे मुस्लिम समाज मे कुछ गलत भ्रांतियां फैलाई जा रही है जो बिल्कुल गलत है,हमे हर हाल में वैक्सीन लेना चाहिये और लोगो को प्रेरित भी करना चाहिये।पूर्व महासचिव सह आजीवन संरक्षक समीद अंसारी ने कहा कि वैक्सीन लेने में मुस्लिम समाज के लोग आना कानी कर रहे है समाज के बीच जागरूकता की कमी है,आज जो भी अफवाहें फैलाई जा रही है सरासर झूठ है सरकार हमारी ही हिफाजत के लिए इतना खर्च करके वैक्सीन उपलब्ध करा रही है,सभी लोगो को तो वैक्सीन दिया जा रहा है तो फिर नुकसान सिर्फ मुस्लिम समाज के लोगो को कैसे हो रही जरा सोचने वाली बात है,सारी भ्रांतिया गलत है वैक्सीन जीवन बचाने के लिए है न कि जीवन लेने के लिये।उन्होंने तमाम वैसे लोगो से जिनकी उम्र 45 वर्ष हो चुकी है अपने अपने नजदीकी वैक्सीन केंद्रों में जाकर वैक्सीन लगवा लें तथा अपने अपने घरों में जिनका भी उम्र 45 वर्ष हो चुका है उन्हें केंद्र में ले जाकर अवश्य ही वैक्सीन लगवा दें।मौके पर सोसाइटी के सदर जावेद अंसारी, महासचिव जुबैर अंसारी, महताब आलम,मीडिया प्रभारी जहांगीर अंसारी,अंजुमन इस्लामिया कैरो के सदर मुबारक हुसैन,तजमुल अंसारी,मेराज खान,नसीब अंसारी,इजहरुल खान,सरफुल खान,नसीम अंसारी, तारिक अंसारी आदि उपस्थित थे।