रिपोर्ट देवनारायण गंझू
ख़लारी फेस बुक पर लाइव शो पर कौन बनेगा… लॉक डाउन जीनियस, गेम के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर ऊपर टोला, खलारी के प्रधानाचार्य श्री रंथु साहु के द्वारा सुपुत्री कृतिका कुमारी और विद्यालय की छात्रा सीमा कुमारी के बीच फेसबुक में लाइव और विद्यालय के विभिन्न पोषक क्षेत्रों में बच्चों के बीच प्रदुषण होने के कारण और प्रदुषण नियंत्रण हेतु उपाय बताई गयी साथ ही – प्रदुषण हटाओ – पर्यावरण बचाओं, नहीं मिलेगा जीवन दोबारा – प्रदुषण मुक्त हो पर्यावरण हमारा, आओ मिलकर कसम ये खाये – प्रदुषण को दूर भगाये जैसा नारा लगाया गया, तत्पश्चात बच्चों के बीच निबंध, पेंटिंग और पहेली पूछी गई, इससे बच्चे बहुत संतुष्ट हुए और संकल्प लिए की भविष्य में इसका ख्याल जरूर रखेंगे, कार्यकम करने का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक आपदा के प्रबंधन और नियंत्रण के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाना और प्रदुषण रोकने हेतु कार्यकम की गयी, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार साहु, सुभाष उराव, अरुणा देवी, वीणा देवी, अभिभावक और बच्चे ग्रुप लीडर का सराहनीय योगदान रहा