धनबाद एसीबी की टीम ने आज बोकारो जिला के कसमार प्रखंड अंतर्गत सोनपुरा पंचायत के पंचायत सेवक रामजस चौधरी को एक व्यथित सौहेल अख्तर से दो हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। पंचायत सेवक श्री चौधरी प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित संचिका सरकाने के लिए रिश्वत का दबाव बना रहा था। इस संबंध में सौहेल ने धनबाद एसीबी में मामला दर्ज कराया था। एसीबी ने कईबार इसकी सत्यता का सत्यापन किया। मामला सही पाए जाने पर आज पूर्वाह्न एसीबी ने जाल बिछा कर इसके ऑपरेशन को मुकम्मल किया। पंचायत सेवक को उसके बहादुरपुर स्थित आवास से दबोचा गया। टीम उसे गिरफ्तार अपने साथ धनबाद ला रही है जहां लिखापढ़ी के बाद उसे हवालात के हवाले किया जाएगा। टीम में डीएसपी सहित कई इंस्पेक्टर शामिल थे।
Jharkhand NewsDhanbadJharkhand
सोनपुरा पंचायत के पंचायत सेवक रामजस चौधरी को 2 हज़ार घुस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश