राँची/चान्हो प्रखण्ड के चोरया गांव में एक 60 वर्षीय महिला बीमार थी कुछ दिनों तक बुखार होने के बाद बुखार नहीं छूटने लगा तो परिवार वालों ने उनका कोरोना टेस्ट कराया जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई घर पर ही उनका इलाज किया जा रहा था तभी एक दिन उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक कम हो गया जिससे परिवार वाले घबरा गए चान्हो मांडर सहित आसपास बहुत प्रयास करने के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगा जबकि चान्हो स्वास्थ्य केंद्र और मांडर स्वास्थ्य केंद्र में उस समय विधायक के द्वारा दिया गया ऑक्सीजन सिलेंडर था मगर ऑक्सीमीटर और रेगुलेटर नहीं रहने के कारण मजबूरन परिवार वालों ने रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को फोन किया एसपी साहब बोल रहे हैं जी बोल रहा हूं दूरभाष पर ही उन्होंने सारी दास्तां सुनाई बाद तुरन्त उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और अपने ड्राइवर से ऑक्सीजन सिलेंडर सहित सभी सामान भेजा समय रहते ऑक्सीजन लगा और महिला की जान बच गई।
तकरीब एक सप्ताह के बाद ठीक होने पर परिवार के लोगों ने ग्रामीण एसपी नौशाद आलम का शुक्रिया अदा किया लोगों ने कहा साहब ने जिस तरह से मानवता दिखाइए वाकई उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए आपके तत्परता से मरीज की जान बच गयी।