काश्मीर में आईस स्टाक प्रतियोगिता जीतकर आऐ खुंटी की टीम को सोनू ईमरान के नेर्तित्व में कांग्रेसीयों ने किया स्वागत दी बधाई।

संवाददाता रहमतुल्लाह अंसारी

खुंटी// प्रथम खेलो इंडिया आईस गेम आईस स्टोक प्रतियोगिता जो दिनांक 7 मार्च से 11 मार्च तक जम्मू कश्मीर के गुलमार्ग में आयोजित किया गया था जिसमे झारखण्ड की टीम बालक एवम बालिकाओ के अपने अपने वर्ग में कास्य पदक जीता।
टीम में खुंटी के विवेक कुमार लक्ष्मी कच्छप आकाश कुमार उरांव यस्शवी छाया हस्सा मोती हुनी पुर्ती ताबिन्दा मिस्कात मान्या सिंह चौहान स्वाती पांडे निशा कुमारी इन सभी खिलाडियों ने कास्य पदक हासिल कर झारखण्ड के साथ खुंटी जिला को और एक सम्मान दिलाने और जिले वासियों को खुशीयों की सौगात दी है।टीम के कोच अब्दुल कादिर भी बहुत खुश दिखे ।ये सभी रांची ऐयरपोर्ट पर उतर कर जैसे ही खुंटी के सुभाष चौक पहुंचे तो पहले से मिल चुकी जानकारी पर खुंटी जिला ओबीसी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सोनू ईमरान दर्जनो कैडरों के साथ हाथों में गुलदस्ता माला और मिठाई लिऐ अपने रणबांकुरों का इन्तजार कर रहे थे जैसे ही टीम पहुंची टीम का खुंटी की सरजमीं पर जोरदार स्वागत हुआ ।


इस अवसर पर सोनू ईमरान ने कहा की यहां के खिलाडी बार बार सभी खेलों में जिलावासियों को गर्व से सिर उठाने और राज्य मे जिला का मान बढाने का काम समय समय पर करते रहतें हैं।बस इन्हे हौसला की जरुरत है जो हमको देना है।राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस वेदप्रकाश मिश्रा ने सभी को बधाई देते हुऐ शुभकामनाएं दी।स्वागत करने वालों में भोला खान दिलीप केशरी महावीर मुण्डा गुलफाम गौस पतरस तिडु सोहेल अंसारी विलशन टोपनो अनमोल होरो प्रदीप नायक दीपक महतो भुसन सूरज कुमार आदी मुख्य रुप से उपस्थित थे।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *