कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखण्ड मुख्यालय सभाकक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो के द्वारा पीएम किसान के लाभुकों को केसीसी से आच्छादित करने को लेकर बैठक आहूत की गई।बैठक में पंचायत सेवक,जनसेवक,पंचायत स्वंय सेवक,कृषक मित्र,एटीएम, बीटीएम को पीएम किसान के लाभुकों के अनुरूप लक्ष्य दिया गया।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा सरकार के जनकल्याणकारी योजना के तहत पीएम किसान को केसीसी अनिवार्य रूप से देने का लक्ष्य है।सरकार की मनसा साफ है कि किसान को हर सम्भव कृषि कार्य मे किसी प्रकारी की परेशानी नही हो ससमय किसानों को खेती बाड़ी करने के लिए पीएम किसान के राशि के साथ सभी को केसीसी ऋण देकर किसानों का आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करना सभी कर्मी का कर्तव्य है।सभी कर्मी अपने अपने लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्रखण्ड कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए निष्ठापूर्वक कार्य का निर्देश दिया।मौके पर प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी सुनील चन्द्र कुंवर,बी पी ओ मृणाल कुमार,मुखिया करमचंद भगत,सूर्यमणि उरांव,गौत्री देवी,पंचायत सेवक सुहैल अहमद,गुहा उरांव,कृषक मित्र मृत्युंजय तिवारी,स्वयंसेवक रामप्रसाद पाल, समीम अंसारी,रोजगार सेवक हिफजूल रहमान,परवेज आलम,पंचम एतवा पहान आदि उपस्थित थे।