पहला दिन तीन मैच खेले गए, तीनों मैच का परिणाम पेनाल्टी शूट से हुआ
पिपरवार से संवाददाता जयप्रकाश साहा की रिपोर्ट
पिपरवार। बचरा चार नंबर मैदान में मंगलवार को स्वर्गीय भोला साव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पिपरवार क्षेत्र एसओ ई एंड एम एके पाठक ,एसओ एक्सवेशन जयशंकर शर्मा, जबकि विशिष्ट अतिथि पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार ,टंडवा उपप्रमुख बबलू सागर मुंडा, यूसीडब्ल्यू के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुंद्रिका प्रसाद, सीटू के क्षेत्रीय सचिव इस्लाम अंसारी, समाजसेवी नागेश्वर महतो, सीसीएल सीकेएस महामंत्री संतोष कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को किक मारकर मैच का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच लॉकडाउन एफसी बटुका बनाम राजा एकादश खलारी के बीच खेला गया ।दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने रोमांचक खेल का मुकाबला दिखाया । निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाए । पेनाल्टी शूट में राजा एकादश खलारी की टीम ने 4-1 से मैच जीत लिया। मंगलवार का दूसरा मैच एफसी दलादली रांची बनाम आजाद स्पोर्टिंग क्लब धमधमिया के बीच खेला गया। जिसमें पेनाल्टी शूट में दलादली रांची के टीम ने मुकाबला जीतने में सफल रहा। जबकि तीसरा मैच दलादली रांची बनाम राजा एकादश खलारी के बीच खेला गया जिसमें रोमांचक मुकाबला हुआ,खेल के निर्धारित समय में कोई टीम गोल नहीं कर सका। पेनाल्टी शूट में राजा एकादश की टीम ने जीत दर्ज कर मैच पर कब्जा जमाया। मौके पर बचरा दक्षिणी पंचायत के मुखिया रीना देवी , बचरा उत्तरी पंचायत के मुखिया गुंजन कुमारी सांसद प्रतिनिधि अश्विनी कुमार दाराद, टूर्नामेंट संचालन समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार महतो, उपाध्यक्ष अगुनु देशवाली, सचिव लखन लाल महतो , उपसचिव सेवा उरांव, कोषाध्यक्ष सुनील प्रसाद ,मुख्य संरक्षक बबलू सागर मुंडा ,संरक्षक संतोष कुमार राम, ब्रह्मदेव राम, रामकुमार भुइयां, चुरामन महतो,आनंद मुंडा ,सदस्यों में से मनोज महतो, राजेश्वर नोनिया, भरत गंझू, दीनदयाल नोनिया ,राजेश मद्रासी, नरोत्तम गिरी, गणेश मोची, रामू मुर्मू, विकास मींज, जयपाल, रामपति मुंडा, घनश्याम भुइयां, मीडिया प्रभारी आशीष सिंह, विकास कुमार महतो ने अहम भूमिका निभाई।