रिपोर्ट मोहसीन आलम
ओरमांझी– दी छोटनागपुर रीजनल हैंडलूम विवर्स को-ऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड इरबा के बैनर तले प्रशासकीय कार्यालय प्रांगण में रविवार 24 जनवरी को स्वर्गीय अब्दुर्रज्जाक अंसारी के 104 वी जन्म दिवस के अवसर पर पुण्य प्राप्त हेतु आहूत सुबह 9 बजे कुरान खानी किया गया। जिसमें मदरसे के छात्रों सहित आस पास के लोग द्वारा कुरान पढ़ा गया हाजी मौलाना अख्तर के सामूहिक दुआ कर अब्दुर्रज्जाक अंसारी की मगफिरत की अल्लाह से मांग की गई। इस अवसर पर रीजनल हैंडलूम वीभरस संघ के अध्यक्ष अनावर अहमद अंसारी ने अब्दुर्रज्जाक अंसारी के जीवन पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के प्रति किए गए कार्यों में आज भी समाज के लोगों में स्वर्गीय अब्दुर्रज्जाक अंसारी रचते बसते हैं उन्हीं का परिणाम है कि आज इस इलाके में अनेक अस्पताल शिक्षण स्थान व रोजगार के कई सृजन बखूबी देखने को मिलता है गरीब असहाय को स्वास्थ्य के प्रति सजगता से स्वर्गीय अंसारी स्वास्थ्य के प्रति आम लोगों के प्रति कितने चिंतित थे वह झलकता है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कांग्रेश नेता मंजूर अहमद अंसारी ने कई प्रसंग सुनाते हुए कहा कि समाज स्वर्गीय अंसारी के किए गए कार्यों के ऋणी है उन्हीं के बताए हुए कार्यों को पूरा करना सच्ची श्रद्धांजलि है
आज के कार्यक्रम में लगभग 500 सौ गरीब मजदूर असहाय लोगों को भोजन कराया गया कम्बल बांटा गया जिसमे इरबा, ओयना,कुटे, बरवे, ओरमांझी ,चकला ,कर्मा, नेवरी, कूचू ,सदमा आनंदी, खुदिया और रुक्का आदि गांव के लोग शामिल थे
कार्यक्रम में मेदांता बुनकर अस्पताल के वरीय सलाहकार श्री सईद अहमद अंसारी हाजी इकबाल हुसैन श्री नसीम अहमद श्री जमील अख्तर श्री आफताब आलम जावेद अख्तर एहसान अंसारी फिरोज अहमद अंसारी नईम अंसारी अंसारी गुलरेज अंसारी मंजूर अंसारी आदि लोग उपस्थित थे
इसके अलावा चुटूपालू के दोहकातू पंचायत के विरोहर जाती के लगभग 100 परिवारों को उनके गांव में भोजन कराया गया।