Home झारखंड स्वर्गीय भोला साव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, फाइनल मुकाबला दलादली रांची...

स्वर्गीय भोला साव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, फाइनल मुकाबला दलादली रांची की टीम ने जीता

पिपरवार से संवाददाता जयप्रकाश साहा की रिपोर्ट

पिपरवार । बचरा चार नंबर मैदान में चल रहे पांच दिवसीय स्वर्गीय भोला साव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद उपस्थित थे। समापन समारोह में फाइनल मैच एफसी क्लब दलादली रांची बनाम मुंडा ब्रदर्स क्लब एडीएच के बीच खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने निर्धारित समय के खेल में गोल नहीं कर सके।मैच के रेफरी और आयोजन समिति द्वारा खेल को निर्णायक मोड़ तक पहुंचाने के लिए पेनाल्टी शूट का सहारा लिया गया जिसमें पेनाल्टी शूट में दलादली रांची की टीम ने मुंडा ब्रदर्स टीम केडीएच को एक शून्य से पराजित कर टूर्नामेंट का चैंपियन बना। इस मौके पर अतिथियों द्वारा विजेता टीम को 50 हजार का चेक एंव ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 30 हजार का चेक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बड़कागांव कांग्रेस विधायक विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार कटिबद्ध है। विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओलंपिक होता है तो हमारा देश 10 पदक भी नहीं ला पाता है जो देश के लिए चिंता का विषय है। खेल को बढ़ावा देने के लिए झारखंड की गठबंधन सरकार वचनबद्ध है। विधायक अंबा प्रसाद ने कहां की ओलंपिक में खेले गए हॉकी महिला खिलाड़ियों को गठबंधन की राज्य सरकार ने 50 -50 लाख रुपए तथा अन्य सुविधाओं देकर इतिहास रच दिया है। विधायक ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें। खेल से छोटे-छोटे कस्बों मुहल्लों से निकलकर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक तक पहुंचा जा सकता है। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति पिपरवार
के सहायक महाप्रबंधक निरंजन सेनापति ने भी खिलाड़ियों को आशीष वचन दिए तथा खेल पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालें। इस अवसर पर मुख्य रूप से पिपरवार थाना के एसआई कन्हैया कुमार यादव, रांची जिला आजसू पार्टी उपाध्यक्ष नागेश्वर महतो ,रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन विधायक अंबा प्रसाद के विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र साव, सीटू के क्षेत्रीय सचिव इस्लाम अंसारी , यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन क्षेत्रीय अध्यक्ष मुंद्रिका प्रसाद, कामेश्वर राम, बाबूलाल राम,समाजसेवी गीता एक्का भाजपा पिपरवार मंडल के महामंत्री राधा देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा, आजसू पिपरवार महानगर अध्यक्ष विनोद सिंह उर्फ विधायक,राय पंचायत मुखिया प्रदीप उरांव,अभय सिंह , किरण देवी,मधु कुमारी, कांग्रेस मिडिया प्रभारी बंसत साव,उमेश कुमार यादव, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Share this:

Advertisement

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular