रिपोर्ट नेहाल अहमद
किसको (लोहरदगा):जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र में आज 25 मई से 5 जून तक चलने वाला स्वास्थ्य सर्वे एवं जांच कार्य शुरू हुआ। किसको प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार मिंज, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार बेहरा एवं थाना प्रभारी अभिनव कुमार के निगरानी में दो टीम ए एंव बी द्वारा डोर टू डोर स्वास्थ्य सर्वे एंव जांच किया गया। जिसमे ए टीम के द्वारा सर्दी खांसी बुखार या अन्य लक्षण वाले व्यक्ति का सर्वे किया गया जबकि बी टीम द्वारा कोरोना जांच किया गया।
वही नारी गांव में A टीम में शिक्षक आरिफ़ अख्तर, सहिया सरिता उराव, सेविका अकीला ख़ातून, प्रदीप भगत, बानो उराव एंव सन्तोषी देवी द्वारा स्वास्थ्य सर्वे कार्य किया गया जबकि बी टीम में शिक्षक बिनय पन्ना, दीपक राम, एएनएम सुचिता तिग्गा, तारामणि, सहिया अंजुम आरा, सेविका रेखा भगत, सेविका शुशीला भगत के द्वारा कोरोना जांच किया गया। इस दौरान नारी गांव में कुल 76 परिवार में 399 लोगों का सर्वे कार्य किया गया। मौके पर बीडीओ ने कहा कि स्वास्थ्य सर्वे एवं जांच कार्य से घबराने की जरूरत नहीं है जांच कार्य के दौरान सर्दी खांसी बुखार जैसे लक्षण पाए जाने पर कोविड जांच कर पॉजिटिव पाए जाने पर घर में ही दवा उपलब्ध कराकर आइसोलेट किया जाएगा।