रिपोर्ट परवेज़ आलम
खलारी: स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के तीसरे चरण के लाकडाउन में खलारी बीसीओ सह मजिस्ट्रेट रामपुकार प्रजापति के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने खलारी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बनाए गए चेक पॉइंट पर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जांच के दौरान वाहन चालकों से उनका ड्राविंग लाइसेंस के साथ जांच के लिए अधिकारियों एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। इन चेक पॉइंट पर आने जाने वाले वाहनों का ई-पास चेक किया गया। चैकिंग के दौरान खलारी बीसीओ रामपुकार प्रजापति ने ई पास के साथ साथ ड्राइविंग लाइसेंस और लोगों को घरो से निकलने का उचित कारण जाने जिसके बाद जिनके पास ई पास नहीं है उन्हें बिना ई पास घर से बाहर निकलने पर कानूनी कार्रवाई की जाने की बात कही। वही खलारी एस आई राकेश कुमार सिंह लोगों को ई पास कैसे बनायेंगे ये जानकारी देते हुए कहा कि इस महामारी में लोग अपने घरो में रहें साथ ही मास्क और सोशलडिस्टेनसीग का पालन करे । वही खलारी क्षेत्र में कोरोना काल के तीसरे चरण के लाकडाउन में साप्ताहिक हाट के आलावा क्षेत्र की सारी बाजारे बन्द पायी गई। इसके साथ खलारी केडी मुख्य बाजार के साथ खलारी क्षेत्र में लाकडाउन के कारण खलारी की सडके सुनसान देखने को मिला। वही बीसीओ रामपुकार प्रजापति ने क्षेत्र के लोगो से जारी गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करने की अपील भी की गई। मौके पर खलारी बीसीओ सह मजिस्ट्रेट रामपुकार प्रजापति, बीपीओ विनय कुमार गुप्ता, कनीय अभियंता रमेश कुमार गुप्ता, एएसआई राकेश कुमार सिंह,हवलदार चंद्र मोहन यादव, कुलदीप कुमार सिंह के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।