कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए मच्छरदानी का वितरण का सुरुआत शुक्रवार को कैरो स्वास्थ्य केंद्र में बी डी ओ पवन कुमार महतो व अन्य अतिथिओ के द्वारा किया गया।मौके पर बी डी ओ पवन कुमार महतो ने कहा कि बढ़ते मच्छर के प्रकोप को देखते हुए गरीब असहाय लोगों के बीच सरकार के द्वारा मेडिकेटेड मच्छरदानी का निशुल्क वितरण किया जाता है लोग इसका सही सही लाभ उठाएं।कैरो पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य शरत कुमार विद्यार्थी ने कहा कि कीटनाशक मच्छरदानी को छोटे बच्चों के पहुंच से दूर रखें।डॉक्टर राकेश प्रसाद ने मेडिकेटेड मच्छरदानी का लाभ व सही सही उपयोग करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।मौके पर कैरो के पूर्व मुखिया गौत्री देवी,शरत कुमार विद्यार्थी,डॉ राकेश प्रसाद,सुनील चन्द्र कुंवर,किशोर भगत,सहीया जुबैर नाज,जयफलिता लकड़ा,शब्बा परवीन आदि उपस्थित थे।