चान्हो। कोलकाता में आयोजित ताइकोफेस्ट सीजन -6 ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बाघवार एकेडमी, चान्हो के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चार पदक अपने नाम किये। यह प्रतियोगिता पश्चिम बंगाल ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा कोलकाता के गिरीश पार्क में 21-24 दिसंबर को आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में विद्यालय से 4 खिलाड़ियों ने प्रशिक्षक अनंतनाग चंदन के नेतृत्व में भाग लिया था, जिसमें इंद्रानी कुमारी -रजत पदक , पायल निशा – कांस्य पदक, सिया मिश्रा- कांस्य पदक एवं रितेश रंजन- कांस्य पदक ने अपने-अपने वर्ग में प्राप्त किए।
इस प्रतियोगिता में झारखंड से 150 सदस्यीय टीम ने हिस्सा लिया था। पूरे प्रतियोगिता में झारखंड टीम उपविजेता रहा। विद्यालय के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से खुश होकर विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार और प्राचार्य अरुण बाघवार ने बच्चों को बधाइयां और शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ आगामी प्रतियोगिताओं में अपने प्रदर्शन को दोहराने को लेकर उन्हें आशीर्वाद दिए।
राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बाघवार एकेडमी, चान्हो के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश
















