लोहरदगाशुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा मनीष शिखर की अध्यक्षता में लोहरदगा थाना में एफ आई आर की गई। एफआईआर का संबंधित विषय अमेज़न प्राइम नामक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अली अब्बास जफर मुंबई द्वारा निर्मित तांडव वेबसीरीज 16 जनवरी 2021 से प्रदर्शित हो रहा है इस वेब सीरीज के पहले ही भाग में हिंदू देवी देवताओं का घोर अपमान होते हुए दिखाया गया है वेब सीरीज में नाट्य रूपांतरण के माध्यम से श्री नारद मुनि व महादेव के बीच संवाद को दिखाया गया है इस संवाद में भगवान शंकर के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है महादेव शंकर को पाश्चात्य संस्कृति का वेशभूषा में चेहरे को बढ़ाकर इसाई दिखाया गया है राम का भी मजाक उड़ाते दिखा गया। इन सारे दृश्यों से हिंदू समाज के भावनाओं को ठेस पहुंची है इस वेब सीरीज में सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का कार्य किया गया है इन सभी दृश्यों का विरोध सोशल मीडिया साइट्स जैसे ट्विटर फेसबुक इत्यादि पर बड़े स्तर पर हो रहा है जो कि जनता की आवाज है इस पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व ने एतराज जताते हुए कहा कि अब हिंदू संस्कृति पर बॉलीवुड के द्वारा बार-बार गलती कर माफी मांग लिया जाता है यह एक नई नीति अपना ली गई है जो कि बहुत ही गलत है परंतु ऐसी घटनाओं को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अनदेखी नहीं करेंगे इसके लिए कड़ी से कड़ी सजा निर्देशक राइटर प्रोड्यूसर अभिनेता अभिनेत्री जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करती है ठोस कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करेगी। मनीर उरांव ओमप्रकाश सिंह अजय कुमार पंकज मनीष शिखर पशुपतिनाथ पारस अजातशत्रु विश्वजीत शाहदेव सजल कुमार मिथुन तमेड़ा बाल्मीकि कुमार सचिन सिंह लोग उपस्थित थे।
तांडव वेब सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा की गई एफ आई आर
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश