रिपोर्ट नेहाल अहमद
किस्को (लोहरदगा):किस्को प्रखण्ड के बगडू थाना कांड संख्या 11/21,के तहत हत्या के तीन आरोपी को बगड़ू पुलिस द्वारा शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गौरतलब हो कि 22 मार्च की रात्रि बगड़ू थाना क्षेत्र के आरेया गांव में वृद्ध महिला के हत्या के करने आरोप में बगरू थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ 23 मार्च को केस दर्ज की गई थी जिसके बाद जाँच के दौरान बगरू पुलिस द्वारा 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिस में पूछताछ के दौरान तीनों लोगों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया एवं आरोपी इंदर उरांव पिता लक्ष्मण उरांव सुमित उरांव,एवं सेहवाग उरांव सभी को बगड़ु पुलिस द्वारा छापामारी कर आरेया गांव से गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया इस संबंध में बगड़ू थाना प्रभारी राजन कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि 65 वर्षीय वृद्ध महिला सुकरी उरांव का अज्ञात लोगों द्वारा गला दबाकर हत्या करने के आरोप में बगरू थाना में कांड दर्ज किया गया था जिसे बगरू थाना प्रभारी राजन कुमार सिंह, पुअनि० सिद्धनाथ ओझा,अरविंद शर्मा एवं पुलिस बल के जवानों द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।