रिपोर्ट नेहाल रिपोर्ट
किस्को(लोहरदगा): जिले के किस्को प्रखंड में मंगलवार को दोपहर में काले बादल छाए उसके बाद तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश हुई। बारिश से पहले आसमान में बादल छाए रहे एंव तेज चलता रहा। जिसके कारण तापमान में गिरावट आई। वही तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली। इससे पूर्व में प्रखण्ड क्षेत्र के लोग उमस भरी गर्मी झेल रहे थे। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। बारिश की वजह से तापमान में आई गिरावट से प्रखंडवासियों को तेज गर्मी से राहत मिली है। इसके अलावे पानी का जल स्तर नीचे जाने के कारण किसानों को फसल के पटवन को लेकर काफी समस्या उत्पन्न हो गई थी जिससे किसानों को बारिश होने से सुख रहे फसल को बचाने में काफी सहयोग हुआ है हालाके किसानों की कुछ फसल आंधी तूफान व बारिश के कारण नष्ट भी हुई। गौरतलब हो कि पिछले दो-तीन दिन से मौसम विभाग रांची के द्वारा क्षेत्रों में तेज हवाएं के साथ-साथ गर्जन एंव बारिश होने की भी संभावना व्यक्त की गई थी। इधर बारिश होने से सूखे पड़े नदी तलाब भी भरे दिखे इससे जीव जंतु के साथ-साथ पेड़ पौधों को भी मिली राहत।