Home झारखंड थाना घेरने को तैयार थे दुकानदार, पुलिस ने कह खोल लें दुकान।

थाना घेरने को तैयार थे दुकानदार, पुलिस ने कह खोल लें दुकान।

राँची: पुलिस ने दुकान खोलने से रोका , बवाल होते होते बचा कोरोना की नई गाइडलाइन के मद्देनजर मोरहाबादी मैदान में सुबह सुबह ठेला ,खोपचा , फ़ूड वैन आदि खोलने को लेकर खूब बवाल हुआ ,
दुकानदारों एवम पुलिस प्रशासन के बीच टकराहट की स्थिति हो गयी ।
मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष जनसेवक कुमार रोशन के नेतृत्व में दुकानदार गोलबंद हो गए एवं थाना घेरने की तैयारी होने लगी

 इसके बाद थाना प्रभारी ने मध्यस्था की एवं फोन पर संघ के अध्यक्ष जनसेवक कुमार रोशन से कहा कि उन्हें सशर्त दुकान खोलने की अनुमति दी जाती है इसके बाद दुकानदार वापस लौट गए एवं अपने अपने दुकान लगाने की तैयारी में जुट गए।

 संघ के अध्यक्ष जनसेवक कुमार रोशन ने मौके पर कहा कि राज्य सरकार गरीब गुरबा के प्रति गंभीर है लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य कर रही है लेकिन पुलिस प्रशासन की अकर्मण्यता एवम संवादहीनता  के कारण टकराहट की स्थिति बनी ,

भूख और आर्थिक तंगी से लड़ रहे हैं दुकानदार अब आर पार के लड़ाई की स्थिति में हैं यदि नियम विरुद्ध पुलिस प्रशासन के द्वारा दुकानों को बंद नहीं कराया जाता तो यह स्थिति नहीं बनती ।

 बहरहाल सभी दुकानदार कोरोना प्रोटोकॉल एवं सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार अपनी दुकानें लगाएंगे एवं अपनी रोजी-रोटी चलाएंगे ।

मौके पर जनसेवक कुमार रौशन , महेश कुमार मनीष , शुभम गुप्ता , नितेश यादव ,अनीश गुप्ता आदि मौजूद थे।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular